सीजी भास्कर, 10 अगस्त : त्योहारों के मौसम में ट्रेन यात्रा (Round Trip Package) करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। देशभर में जब भी त्यौहार आते हैं, लगभग हर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ती है, और कई बार यात्रियों को हजारों किलोमीटर का सफर खड़े होकर करना पड़ता है।
इस भीड़ और यात्रा को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक खास सौगात दी है। अब अगर यात्री आने और जाने दोनों का टिकट एक साथ बुक करेंगे, तो वापसी के किराए पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने “राउंड ट्रिप पैकेज” की शुरुआत की है।
इस स्कीम (Round Trip Package) का उद्देश्य त्योहारों के समय ट्रेनों में भीड़ और टिकट की मारामारी को कम करना है। “राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश” के तहत यात्रियों को सस्ते दर पर आने-जाने का टिकट मिलेगा, जिससे भीड़ अलग-अलग दिनों में बंटेगी और यात्रा अधिक आरामदायक और सुविधाजनक होगी।
रेलवे के अनुसार, यह छूट उन्हीं यात्रियों को मिलेगी जो आने और जाने दोनों का टिकट एक ही नाम, डिटेल्स, क्लास और स्टेशन जोड़ी (O-D Pair) के साथ बुक करेंगे। आने का टिकट 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच और वापसी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए होना चाहिए।
इस स्कीम में कुछ शर्तें भी हैं। आने का टिकट पहले बुक करना जरूरी होगा, उसके बाद “कनेक्टिंग जर्नी” फीचर से वापसी का टिकट बुक किया जाएगा। वापसी टिकट बुक करते समय एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) का नियम लागू नहीं होगा। दोनों टिकट केवल कन्फर्म होने चाहिए, और इनमें कोई बदलाव (Modification) नहीं किया जा सकेगा। साथ ही रिफंड की सुविधा नहीं होगी।
इस पैकेज (Round Trip Package) के तहत रिटर्न टिकट बुक करते समय कोई अन्य छूट, वाउचर, पास, PTO या रेल ट्रैवल कूपन लागू नहीं होगा। यह स्कीम सभी क्लास और सभी ट्रेनों (स्पेशल ट्रेनें भी) में लागू होगी, लेकिन Flexi Fare वाली ट्रेनों में इसका लाभ नहीं मिलेगा। दोनों टिकट एक ही माध्यम से या तो ऑनलाइन (इंटरनेट) या फिर रिजर्वेशन काउंटर से बुक करने होंगे। चार्ट बनने के बाद अगर किराए में कोई अंतर आता है, तो यात्रियों से अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि इस स्कीम से त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ अलग-अलग तारीखों में विभाजित हो जाएगी। खास ट्रेनों का दोनों दिशाओं में सही उपयोग हो सकेगा और यात्रियों को टिकट आसानी से उपलब्ध होंगे। रेलवे ने इस योजना के व्यापक प्रचार के लिए प्रेस, मीडिया और स्टेशनों पर घोषणाओं के जरिए यात्रियों को जानकारी देने के निर्देश जारी किए हैं।