सीजी भास्कर, 12 दिसंबर। Flipkart पर इन दिनों कई स्मार्टफोन्स (Google Pixel 9 Pro Fold) पर जबरदस्त ऑफर्स चल रहे हैं और इन्हीं ऑफर्स में सबसे बड़ी डील Google Pixel 9 Pro Fold पर मिल रही है (Google Pixel 9 Pro Fold). अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए. पिछले साल लॉन्च हुआ यह प्रीमियम फोल्डेबल फोन इस समय भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध है .
फ्लिपकार्ट पर यह फोन 99,999 रुपये की कीमत में सूचीबद्ध है. यानी इस पर 73 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट लागू है. कंपनी ने इसे लॉन्च के समय 1,72,999 रुपये की कीमत पर पेश किया था. यह डील फोल्डेबल फोन चाहने वालों के लिए बेहद खास साबित हो सकती है (Google Pixel 9 Pro Fold).
बैंक ऑफर्स की बात करें तो इस पर SBI और Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान करने पर 4000 रुपये की अतिरिक्त बचत मिल रही है. दोनों ऑफर्स जोड़कर खरीदार कुल 77 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं (Google Pixel 9 Pro Fold). इसके अलावा चुनिंदा मॉडल्स के एक्सचेंज पर 5000 रुपये का ऐडिशनल एक्सचेंज बोनस भी जोड़ा गया है.
फीचर्स में यह फोन 6.3-इंच के कवर डिस्प्ले और 8-इंच के मेन डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें Google Tensor G4 प्रोसेसर मिलता है. कैमरा सेटअप में 48MP + 10.5MP + 10.8MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 10MP का फ्रंट कैमरा शामिल है. फोन में 4650mAh की बैटरी दी गई है, जो इसे दमदार पावर बैकअप प्रदान करती है.

