सीजी भास्कर, 14 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव (Gopal Mandal Protest) से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति पर काम करने में जुटी हुई हैं। इस बीच सभी को सत्ताधारी गठबंधन एनडीए की पहली उम्मीदवार सूची का इंतजार है।
सियासी हलचल के बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) विधायक गोपाल मंडल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं। वह चाहते हैं कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जाए। विधायक ने मीडिया से बात कर यह साफ कर दिया है कि जब तक उन्हें टिकट नहीं दिया जाता वह प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे।
‘टिकट लिए बिना नहीं जाऊंगा’
जेडीयू नेता गोपाल मंडल (Gopal Mandal Protest) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि हमें मुख्यमंत्री से मिलना है। हमें टिकट मिलेगा, हम बिना टिकट लिए नहीं जाएंगे। जब वहां खबर पहुंचेगी, तो वे हमसे जरूर मिलेंगे।
राबड़ी आवास के बाहर भी हुआ था प्रदर्शन
इससे पहले भी आरजेडी नेता सरोज यादव ने भी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। टिकट पाने की आस में बड़हरा के पूर्व विधायक और आरजेडी नेता सरोज यादव ने अपने समर्थकों के साथ धरना राबड़ी आवास (Gopal Mandal Protest) के बाहर धरना दिया था। नेता ने आरोप लगाया था कि साजिश हो रही है और उनका टिकट काटने की कोशिश की जा रही है। बाहर के लोगों को टिकट देने पर चर्चा हो रही है। लेकिन उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव से संपर्क करने की कोशिश की जो कि संभव नहीं हुआ। यादव ने साफ-साफ कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं दिया जाता है तो वह अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।