प्रभारी मंत्री विजय शर्मा की अनुशंसा पर बनी समिति
सीजी भास्कर, 15 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री और दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने लाल बहादुर शास्त्री स्मारक शासकीय अस्पताल सुपेला में जीवनदीप समिति का गठन करने के लिए कलेक्टर दुर्ग को निर्देश दिए हैं।
गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर वैशालीनगर विधानसभा अंतर्गत स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक शासकीय अस्पताल सुपेला में जीवनदीप समिति में प्रेमचंद देवांगन, डॉ. जय तिवारी, त्रिलोचन सिंह एवं श्रीमती मनीषा राठी को सदस्य नियुक्त किया गया है।

डॉ जय तिवारी : डाक्टर जय तिवारी शहर के जाने माने वरिष्ठ चिकित्सक हैं तथा वर्तमान में बीएम शाह हास्पीटल में प्रशासनिक मेडिकल डायरेक्टर (कंसल्टेंट) हैं।

प्रेमचंद देवांगन: वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रशासनिक प्रतिनिधि रह चुके प्रेमचंद भाजपा के सक्रिय सदस्य, टैक्स अधिवक्ता और सलाहकार हैं।

त्रिलोचन सिंह : भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहे त्रिलोचन सिंह पूर्व में आरटीओ सलाहकार जिला समिति में रह चुके हैं।

श्रीमती मनीषा राठी : वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की प्रतिनिधि रह चुकीं श्रीमती मनीषा राठी महिला एवं बाल विकास विभाग में सक्रिय कार्यकर्ता और समाजसेवी भूमिका में रही हैं। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्य हैं।
