सीजी भास्कर जाब डेस्क, 8 जून। IGCAR Recruitment 2024 : इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में वैकेंसी निकली है। अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं तो इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यहां साइंटिफिक ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, नर्स, फार्मासिस्ट आदि पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए आपको IGCAR की आधिकारिक वेबसाइट igcar.gov.in. के जरिए आवेदन करना होगा।इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च की इस वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 जून 2024 निर्धारित की गई है। इस भर्ती अभिया के माध्यम से कुल 91 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी। टेक्निकल ऑफिसर के 1 पद, टेक्नीशियन के 3 पद,साइंटिफिक अस्सिटेंट के 12 पद, फार्मासिस्ट के 14 पद, नर्स के 27 पद, साइंटिफिक ऑफिसर के 34 पद हैं। यहां हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। जैसे नर्स पद के लिए ऐसे उम्मीदवार, जिनके पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री और मिडवाइफरी में डिप्लोमा हो, वे आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही स्टेट या नेशनल नर्सिंग काउंसिल इंडिया में रजिस्टर्ड होना चाहिए। शेष पदों के लिए योग्यता आपको वेबसाइट पर देखने को मिलेगी।
सभी पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। नर्स पद के लिए आयु सीमा 18 साल से 30 साल है। अलग अलग पोस्ट कैटेगरी के मुताबिक कुछ पदों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है जबकि कुछ पदों को 200 रुपये रुपये देना होगा। वहीं कुछ पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये भी है जिसे आप पद अनुसार वेबसाइट पर देख सकते हैं। आनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आईजीसीएआर की ऑफिशियल वेबसाइट igcar.gov.in पर जाएं। होम पेज पर दिए गए लिंक ‘Opportunities’ पर जाएं।इसके नीचे रिक्रूटमेंट और उसके नीचे ‘New Vacancy’ लिंक पर जाएं। इसके बाद आपको इन वैकेंसी का विज्ञापन नजर आएगा। अब क्लिक करें, ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, यहां एप्लीकेशन फॉर्म भरें। इसके बाद फीस जमा करें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें औरफॉर्म जमा करके प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।