सीजी भास्कर, 23 अगस्त : छत्तीसगढ़ जीएसटी विभाग में शुक्रवार को प्रशासनिक सर्जरी की गई है। विभाग ने 23 जून और 27 जून 2025 को जारी किए गए आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए 10 अधिकारी-कर्मचारियों के नए पदस्थापना आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में राज्य कर उपायुक्त नितिन गर्ग, नवदीपक साहू को राज्य कर आयुक्त नवा रायपुर, राज्य कर सहायक आयुक्त रिंकी अखिलेश सोनी को राज्य कर सहायक आयुक्त दुर्ग वृत्त वन, श्वेता चंद्राकर को राज्य कर आयुक्त नवा रायपुर, राज्य कर अधिकारी सुरेश कुमार पाटले को कार्यालय राज्य कर सहायक आयुक्त कोरबा वृत्त वन, मनीषा नायक को राज्य कर सहायक आयुक्त महासमुंद वृत्त, नीलम खलखो को उपवृत्त बलरामपुर, भूषण कुर्रे को राज्य कर सहायक आयुक्त शक्ति वृत्त, राज्य कर निरीक्षक संदीप कुमार को राज्य कर उपायुक्त (आडिट) सरगुजा संभाग और मयंक सिंह को राज्य कर सहायक आयुक्त दंतेवाड़ा वृत्त भेजा गया है।