सीजी भास्कर, 18 अगस्त : सरकार की जीएसटी में बड़े सुधारों का प्रस्ताव पेश किए जाने का घरेलू शेयर बाजारों पर सोमवार को सकारात्मक असर दिखा और दोनों प्रमुख सूचकांक करीब एक प्रतिशत बढ़कर बंद हुए। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 676.09 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़कर 81,273.75 अंक पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 1,168.11 अंक बढ़कर 81,765.77 के उच्च स्तर पर पहुंचा था। इसी तरह, दिनभर के कारोबार में 390 अंक तक बढ़कर 25 हजार के पार पहुंचने वाला एनएसई का निफ्टी अंत में 245.65 अंक या एक प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24,876.95 पर बंद हुआ।
विश्लेषकों ने बताया कि घरेलू बाजारों में यह तेजी मुख्य रूप से आटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भारी खरीदारी के कारण आई है। इसके अलावा वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी की ओर से भारत की सावरेन क्रेडिट रेटिंग में सुधार और अमेरिका-रूस के बीच यूक्रेन युद्ध पर बातचीत ने भी बाजार की धारणा को मजबूत किया है। सेंसेक्स में मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा 8.94 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस में पांच प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में और बजाज फिनसर्व में क्रमशः 3.71 प्रतिशत और 3.7 प्रतिशत की बढ़त हुई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ट्रेंट के शेयर भी बढ़कर बंद हुए।
दूसरी ओर, एफएमसीजी कंपनी आइटीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.26 प्रतिशत की गिरावट रही। जोमैटो की पैरेंट कंपनी एटरनल, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर भी गिरकर बंद हुए। व्यापक बाजारों की बात करें तो बीएसई स्मालकैप में 1.39 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक में एक प्रतिशत की वृद्धि रही है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि जीएसटी के प्रस्तावित संशोधनों से घरेलू बाजार में सकारात्मक भावना बढ़ी है। इसके अतिरिक्त, अमेरिका-रूस के शिखर सम्मेलन का हालिया समापन ने निवेशकों की चिंता कम करने में मदद की है।
प्रमुख आटो शेयरों में वृद्धि (%में)
मारुति 8.94
हुंडई मोटर इंडिया 8.45
अशोक लेलैंड 8.12
टीवीएस मोटर 6.58
हीरो मोटोकार्प 5.9
ये हैं केंद्र का प्रस्ताव
केंद्र सरकार ने जीएसटी प्रणाली में पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब ढांचे का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा विशेष वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की दर से कर लगाने का प्रस्ताव भी शामिल है। सरकारी प्रस्ताव में वर्तमान 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत कर स्लैब को हटाने की बात की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस भाषण में जीएसटी कानून में सुधार का प्रस्ताव रखा था।
सेक्टरवार सूचकांकों में आटो शीर्ष पर
सेक्टरवार सूचकांकों की बात करें तो आटो क्षेत्र में 4.26 प्रतिशत की सबसे ज्यादा तेजी रही है। इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 3.08 प्रतिशत, रियल्टी 2.19 प्रतिशत, कमोडिटीज में 1.96 प्रतिशत, धातु में 1.95 प्रतिशत और सेवाओं में 1.30 प्रतिशत की तेजी रही। दूसरी ओर, आइटी, पावर, टेक और बीएसई फोकस्ड आइटी सूचकांक में गिरावट रही।