Gurgaon Encounter News: तड़के हुई मुठभेड़, पुलिस ने दिखाई सख्ती
हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ (Gurgaon Encounter News) में पुलिस ने कुख्यात अपराधी भीम जोरा को मार गिराया। जोरा नेपाल मूल का बदमाश था और उस पर हत्या, डकैती और चोरी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे। पुलिस को देखते ही उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे ढेर कर दिया।
डॉक्टर की हत्या और BJP नेता के घर चोरी का आरोपी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, बदमाश भीम जोरा पर दिल्ली में एक डॉक्टर की हत्या और डकैती का आरोप था। इतना ही नहीं, गुरुग्राम में भाजपा महरौली जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर से 22 लाख की चोरी का मामला भी उसके खिलाफ दर्ज था। (Gurgaon Encounter News) में यह तथ्य सामने आया कि दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित किया हुआ था।
पुलिस पर की फायरिंग, इंस्पेक्टर बाल-बाल बचे
सूचना मिलने के बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो जोरा ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा भी बाल-बाल बचे। कुछ ही देर चली मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से जोरा गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
Gurgaon Encounter News: लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था अपराधी
भीम जोरा बीते कई महीनों से पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिश कर रहा था। दिल्ली और हरियाणा पुलिस दोनों ही लगातार उसकी तलाश में थीं। पुलिस का कहना है कि अपराधी बार-बार ठिकाने बदलकर जांच टीमों को गुमराह कर रहा था। आखिरकार हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे घेर लिया और (Gurgaon Encounter News) का यह एनकाउंटर अंजाम तक पहुंचा।
हरियाणा पुलिस की लगातार कार्रवाई
हाल के दिनों में हरियाणा पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। कुछ दिन पहले सोनीपत में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया था। (Gurgaon Encounter News) ने साफ किया कि राज्य पुलिस किसी भी सूरत में अपराधियों को ढील देने के मूड में नहीं है।
