सीजी भास्कर, 13 नवंबर। नई गंगनहर में नहाने पहुंचे छत्तीसगढ़ के परिवार पर गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। मां को बचाने के प्रयास में बेटा गंगनहर (Haridwar Canal Tragedy) में डूबकर लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका है। वहीं महिला को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार थाना एवं ग्राम भट्ट गांव, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) निवासी नजीबन खातून (55) अपने बेटे मुर्शीद आलम (35) और छोटे बेटे फरीद आलम के साथ करीब एक माह पहले हाजिरी के लिए कलियर आए थे। गुरुवार की शाम तीनों नई गंगनहर में नहाने पहुंचे थे। नहाते समय नजीबन खातून का पैर गंगनहर की सीढ़ियों पर फिसल गया और वह तेज धारा में बहने लगी।
यह देख उनका बेटा मुर्शीद आलम (Haridwar Canal Tragedy) तुरंत उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह महिला को बाहर निकाल लिया, लेकिन मुर्शीद तेज धारा में बह गया और देखते ही देखते लापता हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस और जल पुलिस की टीम ने देर शाम तक खोजबीन की, लेकिन युवक का सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने बताया कि खोज अभियान जारी है।
