सीजी भास्कर, 01 अप्रैल। हरियाणा के मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अनिल विज ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी को निशाने पर लिया। उन्होंने तंज किया कि ममता बैनर्जी को योगी से कुछ दिनों के लिए ट्यूशन लेनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं हैं। हम धर्म के ठेकेदारों के खिलाफ हैं।
ममता बनर्जी के ‘गंदा धर्म’ वाले बयान पर विवाद
दअसल, पश्चिम बंगाल की CM ममता बैनर्जी ने ईद की नमाज के कार्यक्रम में ये कह दिया कि वो बीजेपी के बनाए ‘गंदा धर्म’ का पालन नहीं करती जो हिंदू धर्म के भी खिलाफ है. उनके इसी बयान पर बीजेपी हमलावर है।
अनिल विज ने कहा, "ममता बनर्जी कोई अथॉरटी नहीं हैं. ममता बनर्जी ने बंगाल का बुरा हाल कर दिया है. आज कोई भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता. ये है उनकी विचारधारा."
‘योगी दी ने इतना बड़ा आयोजन करा दिया’
अनिल विज ने कहा, “हमारे योगी जी को देखो उत्तर प्रदेश में. इतना बड़ा आयोजन (महाकुंभ) करवा दिया. किसी को गुंडागर्दी करने की हिम्मत नहीं पड़ती है. मैंने तो पहले भी कहा था कि अच्छा हो कि ममता बनर्जी योगी जी से कुछ दिनों के लिए ट्यूशन रख लें.”