सीजी भास्कर 13 अगस्त
रायपुर/नई दिल्ली। देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक HDFC ने अपने सेविंग अकाउंट नियमों में बड़ा बदलाव किया है। बैंक ने मिनिमम बैलेंस की सीमा बढ़ाकर ₹25,000 कर दी है। यदि नए अकाउंट धारक इस राशि को नहीं रखते हैं, तो बैंक मासिक शुल्क वसूल सकता है। यह नियम 1 अगस्त 2025 के बाद खोले गए नए अकाउंट पर लागू होगा।
शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में ज्यादा असर
HDFC बैंक के अनुसार यह बदलाव मुख्य रूप से शहरी और मेट्रो शहरों की शाखाओं पर लागू है। पहले इन क्षेत्रों में न्यूनतम बैलेंस ₹10,000 रखा जाता था, जो अब बढ़कर ₹25,000 कर दिया गया है। बैंक का कहना है कि यह कदम बढ़ती बैंकिंग लागत और संचालन खर्च को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
अर्ध-शहरी और ग्रामीण शाखाओं के लिए भी बदलाव
- अर्ध-शहरी शाखाएं: पहले ₹5,000 का न्यूनतम बैलेंस था, अब ₹25,000 अनिवार्य।
- ग्रामीण शाखाएं: पहले ₹5,000, अब ₹10,000 न्यूनतम बैलेंस रखना होगा।
हालांकि, सैलरी अकाउंट और बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA) पर यह बदलाव लागू नहीं होगा। इन खातों में जीरो बैलेंस की सुविधा रहती है।
ICICI बैंक पहले ही कर चुका है बदलाव
एचडीएफसी बैंक से पहले ICICI बैंक ने भी अपने नए सेविंग अकाउंट नियम बदल दिए हैं। ICICI में नए अकाउंट धारकों के लिए न्यूनतम बैलेंस ₹50,000 कर दिया गया है। पुराने ग्राहकों को फिलहाल इससे छूट दी गई है।