सीजी भास्कर 23 अप्रैल बिहार के बेगूसराय में पांच बच्चों की मां की शादीशुदा पांच बच्चों की मां से करवा दी शादी, बोला- मेरी तो पहले से ही एक बीवी है, फिर भी मैं…शख्स से शादी करवा दी गई. दोनों का पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था. दोनों को गांव वालों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. फिर दोनों की शादी करवा दी गई.दो प्रेमी छिपते-छिपाते रोमांस कर रहे थे. तभी गांव के लोगों ने उन्हें देख लिया. हंगामा इतना बरपा कि पहले तो पूरा गांव वहां एकत्रित हो गया. दोनों को जमकर लताड़ा. वजह ये थी कि दोनों पहले से शादीशुदा थे.
महिला के पांच बच्चे और उसके प्रेमी का एक बेटा भी है. फिर भी दोनों अपने-अपने पार्टनर्स को धोखा देकर एक दूसरे से इश्क फरमा रहे थे. प्रेमी को तो गांव वालों ने इतना पीटा कि नौबत उसके बेसुध होने तक की आ गई. बाद में फिर दोनों की शादी करवा दी गई.मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है. यहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समीप एक भूसकार में मंगलवार को आपत्तिजनक हालत में देख पांच बच्चों की मां के साथ एक डाटा ऑपरेटर को ग्रामीणों ने दबोच लिया. उसके बाद जमकर धुनाई कर दी. इससे वह जख्मी हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही गांव वालों की भीड़ जमा हो गई.पंचायत में लिया गया फैसलाग्रामीणों की भीड़ जुटते ही लोगों ने डाटा ऑपरेटर को भीड़ के हवाले कर दिया.
पंचायत में फैसला हुआ कि दोनों शादी कर ले व गांव छोड़कर सदा के लिए चले जाएं. उसके बाद दोनों की रजामंदी के बाद सैकड़ों ग्रामीणों के बीच गांधी ग्राम स्थित सामुदायिक भवन में शादी करा दी गई. महिला ने बताया कि विकास से एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. अब वह सभी बच्चों के साथ विकास के साथ रहना चाहती है. जबकि, विकास ने बताया कि ग्रामीणों ने उनकी जबरन शादी करा दी. वह एक बच्चे का पिता है. वह नई पत्नी को साथ रखने के लिए तैयार है. पहले तो उसने कहा- मेरी पहले से ही एक बीवी और बेटा है.
बाद में बोला- मैं इसे भी रखने के लिए तैयार हूं.दोनों को थाने ले गई पुलिसघटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस डाटा ऑपरेटर व महिला को अपने साथ ले गई. अब इस शादी को प्रेमी और प्रेमिका के पति और पत्नी स्वीकार करेंगे या नहीं. या फिर दोनों की शादी को नहीं माना जाएगा. यह देखना बाकी है. उधर, दूसरी तरफ यह शादी हर कहीं चर्चा का विषय बनी हुई है.