सीजी भास्कर, 6 मार्च |
हमीद ने कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड के बारे में अफवाह फैला रहा है कि वो गर्भवती है, अभी तो मेरा रोजा है, सात बजे मैं तुझे जान से खत्म कर दूंगा।अमीत को दोपहर में धमकी मिलने के बाद रात को उसका शव रेलवे ट्रेक पर पुलिस को मिला। दो दिन पड़ताल के बाद पुलिस ने हमीद के खिलाफ अमित को आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी धारा में केस दर्ज लिया। पुलिस ने आरोपित हमीद को राउंड अप कर लिया है।
यह है पूरा मामला
- मामला चार फरवरी की रात करीब 9.30 बजे हरसूद थाना क्षेत्र का है। हरसूद पुलिस के अनुसार अमित पुत्र रामजीवन लौवंशी निवासी नंदगांव ने चार फरवरी की रात करीब 9.30 बजे हरसूद के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली थी।
- इसे आत्महत्या इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि ट्रेन के लोको पायलेट डीके शर्मा ट्रेन क्र. 7663 योग नगरी ऋषीकेश स्पेशल ट्रेन के पायलेट है।
- उन्होंने खंभा नंबर 610,4 के पास बैठकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की सूचना सीएईआर को दी थी। मेमो में उन्होंने बताया कि मैंने हार्न बजाया वो नहीं हटा।
- इसके बाद सूचना देकर ट्रेन आगे बढ़ गई। स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक शव अज्ञात था। पुलिस को शव के पास मोबाइल मिला, सिम मिली।
- सिम को दूसरे मोबाइल में लगाया और दो-चार बार फोन लगाए। इसमें शव की पहचान अमित लौवंशी के रुप में हुई।
- पुलिस ने स्वजन को सूचित किया। स्वजन ने पुलिस से कहा कि चाहे यह आत्महत्या है, लेकिन इसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए कि इसने आत्महत्या क्यों की।
स्वजन बोले- दो माह से परेशान कर रहा था हमीद
- पुलिस ने मृतक के भाई और पिता के बयान लिए। इसमें सामने आया कि मृतक ने जिस दिन आत्महत्या की, उस दिन हमीद पुत्र एकबाल निवासी सेक्टर नंबर सात अमित के पास बाइक से गया था।
- हमीद का कहना था कि मेरी गर्लफ्रेंड गर्भवती है, ऐसी अफवाह क्यों फैला रहा है, अभी तो मेरा रोजा है, रोजा सात बजे खत्म हो जाएगा, फिर मैं तुझे जान से मार दूंगा।
- मृतक के स्वजन का कहना है कि हमीद करीब दो माह से अमित को परेशान कर रहा था।
- पुलिस ने चश्मदीद साक्ष्य और स्वजन के बयान के आधार आराेपित हमीद पुत्र इकबाल निवासी सेक्टर नंबर सात के खिलाफ आत्हत्या के लिए उकसाना बीएनएस की धारा 108 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आरोपित को रांउड अप किया
राजकुमार राठौर, टीआई, हरसूद ने बताया कि स्वजन और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपित हमीद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। आरोपित को पुलिस राउंड अप भी कर लिया गया है, इस संबंध में पूछताछ जारी है।