सीजी भास्कर, 07 जुलाई। एक सेवानिवृत्त सीओ के बेटे ने सरेआम अपनी दबंगई दिखाई है। उसने न केवल एक युवक के मुंह में रिवॉल्वर की नाल डाल दी, बल्कि उसे धमकाते हुए कहा कि तेरी सारी नेतागिरी निकाल दूंगा।
इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई भी की और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी।
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड सीओ के बेटे समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के प्रेमनगर क्षेत्र का है। भूड़ की रहने वाली पूजा सक्सेना ने पुलिस को बताया कि 13 जून की शाम उनके पति सागर सक्सेना उर्फ ऋषि घर के पास दुकान पर दूध लेने गए थे। उसी समय हर्ष शुक्ला नाम का युवक तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ वहां आ धमका।
हर्ष शुक्ला ने आते ही सागर को पकड़ लिया और उसकी तरफ रिवॉल्वर तान दी। उसने रिवॉल्वर की नाल सागर के मुंह में डाल कर कहा, तेरी नेतागिरी अभी यहीं खत्म कर दूंगा। इतना कहकर हर्ष के साथ आए लोगों ने सागर को पीटना शुरू कर दिया।
जब सागर ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने किसी तरह सागर को उनके चंगुल से छुड़ाया। लेकिन जाते-जाते हर्ष ने रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग कर दी। इससे इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस में शिकायत करने पर भी दी धमकी
घटना के बाद पूजा सक्सेना ने अपने पति के साथ प्रेम नगर थाने में तहरीर दी। लेकिन पूजा का कहना है कि आरोपी हर्ष शुक्ला पुलिस से बिल्कुल भी नहीं डर रहा।
पूजा का आरोप है कि जब हम थाने गए तो हर्ष बोला कि हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। मेरे पिता रिटायर्ड सीओ हैं, पूरे पुलिस विभाग में हमारा दबदबा है। उल्टा तुम्हारे ऊपर ही फर्जी केस करवा दूंगा।
पूजा का आरोप है कि हर्ष शुक्ला अक्सर उनके मोहल्ले में झगड़ा करता है और लोगों को डराता-धमकाता है। उसे पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है। यह भी आरोप लगाया कि हर्ष और अंजू अग्निहोत्री नाम की एक महिला किसी दिन उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी कर सकते हैं।
एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
पूजा ने अपने पति के साथ सीधे एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और प्रेमनगर पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए।
इसके बाद प्रेम नगर थाने में हर्ष शुक्ला, अंजू अग्निहोत्री और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
इलाके के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस जल्द सख्त कार्रवाई नहीं करती तो हर्ष शुक्ला किसी दिन और बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार पुलिस रिटायर्ड सीओ के बेटे के रसूख में न आकर सख्ती से कानून का पालन कराएगी।
वहीं पूरे मामले में बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।