सीजी भास्कर 5 मार्च बिहार के मुजफ्फरपुर में स्टूडियो संचालक की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई. बदमाशों ने दुकान में घुसकर संचालक की हत्या कर दी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना से गुस्साए अन्य दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी और चौराहे पर जाम लगा दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.
जांच के लिए एफएसएल टीम बुलाई गई. जानकारी पर पता चला है कि जिस वक्त दुकानदार की हत्या की गई उस दौरान वह दुकान में बैठकर मोबाइल पर क्रिकेट मैच देख रहा था.घटना के मुताबिक, जैतपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर चौक पर बेखौफ अपराधियों ने स्टूडियो संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. सिरकोहिया निवासी अरविंद कुमार पिछले 40 साल से चौक पर दुकान चला रहा था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. उ
न्होंने घटना की छानबीन की. जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इधर, घटना से नाराज गुस्साए दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद करते हुए जैतपुर चौराहे को जाम कर दिया.मोबाइल में देख रहे थे क्रिकेट मैचगुस्साए लोगों को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया. बताया जाता है कि अरविंद कुमार मोबाइल में क्रिकेट मैच देख रहे थे. इसी बीच दो बदमाशों ने उनके स्टूडियो में घुसकर सिर में गोली मार दी.
इस बात की आसपास के दुकानदारों को भनक तक नही लगी. गोली लगने के बाद अरविंद खून से लथपथ होकर मौके पर गिर गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया. पास में स्थित सीएसपी से एक महिला फोटो स्टेट कराने स्टूडियो पहुंची. उस समय अपराधी हत्या कर भाग रहे थे. महिला ने दुकानदार को लहूलुहान देखा तो उसकी चीख निकल गई.दुकानें बंद कर लगाया जाममहिला की आवाज सुनकर आस पास लोग इकट्ठा हो गए.
घटना के बाद जैतपुर चौक के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी. उन्होंने जैतपुर चौक पर जाम लगा दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अरविंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक अरविंद अमैठा पंचायत के सिरकोहिया गांव का रहने वाला था. वह लंबे समय से जैतपुर चौक पर सुमन स्टूडियो का संचालन करते थे. वारदात की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई.
गुस्साई भीड़ ने लगाया जामआक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम हटवाया. घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने घटना स्थल पर पहुच कर ग्रामीणों और दुकानदार से पूछताछ की. सूचना पर एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंचकर नमूना संग्रह किया.