सीजी भास्कर, 19 जून। प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। इस दौरान लोगों ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह लोगों की बिल्कुल भी न सुनते हुए ट्रेन के नीचे कट गए।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन के आगे आने से पहले दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था। साथ ही वह ट्रेन को आता देख गले लगाकर रो रहे थे।
इस बीच तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी ट्रेन के लोको पायलट ने उन्हें देखकर हटने का इशारा किया। साथ ही कई बार हॉर्न भी बजाए, लेकिन वह पटरी से नहीं घटे। ट्रेन के नीचे आने से दोनों की कटकर मौके पर ही मौत हो गई।
प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड
मृतकों की पहचान बिलारी थाना क्षेत्र के सैफपुर जगन गांव के रहने वाले प्रेमी सुशांत (20) और प्रेमिका आशी(17) के तौर पर हुई है। सुशांत मुरादाबाद में अपने बड़े भाई के साथ रहकर फैक्ट्री में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले ही वह गांव में आया था।
प्रेमिका ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी। रात में एक बजे वह दोनों घर में बिना किसी को बताए मुरादाबाद चंदौसी रेलवे लाइन के पास पहुंचे थे, जहां दोनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली।
परिजनों से की जा रही पूछताछ
मुरादाबाद पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पांच टुकड़ों में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।