रायपुर से पकड़ी हेरोइन के तार भिलाई से
सीजी भास्कर, 27 सितंबर। आरोपियों ने भिलाई के युवक शदाब से हेरोइन खरीदी थी और इसे रायपुर में ग्राहक तक पहुँचाने की तैयारी कर रहे थे। राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में शुक्रवार (26 सितंबर) को Heroin Arrest Raipur के तहत एक इंजीनियर और उसके साथी को नशीली दवा सप्लाई करते हुए पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 9.22 ग्राम चिट्टा जब्त हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 90 हजार रुपए है। इसके साथ ही उनके वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया।
Heroin Arrest Raipur : आरोपियों की पहचान और न्यायिक कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के नाम जागृत साहू और सत्यम सिंग बताये। जागृत धमतरी के श्रीनगर कॉलोनी और सत्यम रायपुर के श्री जी वैशाली कालोनी के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर हेरोइन और वाहन जब्त कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन ने कार्रवाई की पुष्टि की।
Heroin Arrest Raipur:रायपुर पुलिस का ड्रग्स अभियान
पुलिस के अनुसार, बीते दो महीनों में रायपुर पुलिस ने 40 से अधिक आरोपियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में गिरफ्तार किया है। इन अभियानों में कुछ युवतियां भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों से करोड़ों की ड्रग्स, वाहन और मोबाइल जब्त किए गए हैं।
पुलिस अफसरों ने बताया कि सिंडिकेट तोड़ने के लिए कार्रवाई रायपुर से लेकर पंजाब, मुंबई और दिल्ली तक की गई। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
नागरिक सुरक्षा और सतर्कता की जरूरत
विशेषज्ञों का कहना है कि Heroin Arrest Raipur जैसे मामलों में नागरिकों को भी सतर्क रहना चाहिए। पुलिस ने आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जनता से सहयोग मांगा है।