सीजी भास्कर, 5 अगस्त |
रायपुर, छत्तीसगढ़: रायपुर पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी कर रायपुर तक पहुंचाने वाला नेटवर्क सक्रिय था। पुलिस की स्पेशल टीम ACCU और टिकरापारा थाने की कार्रवाई में 9 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जिनके पास से करीब 1 किलो हेरोइन जब्त की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
ड्रग्स सिंडिकेट का ऑपरेशन – पाकिस्तान से पंजाब और फिर रायपुर तक
जांच में सामने आया है कि इस तस्करी रैकेट का मास्टरमाइंड पंजाब का रहने वाला लवजीत सिंह है, जो पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में स्टोर करता था। इसके बाद वह भारत के अलग-अलग राज्यों में इसकी डिलीवरी करता था। रायपुर में उसका नेटवर्क कमल विहार, महावीर नगर और टाटीबंध जैसे इलाकों में फैला हुआ था।
कमल विहार में छापा, सिंडिकेट के मुख्य खिलाड़ी गिरफ्तार
पुलिस को इनपुट मिला कि रायपुर के कमल विहार क्षेत्र में ड्रग्स सप्लाई का एक बड़ा ठिकाना है। EWS हाउस नंबर 504 में दबिश दी गई, जहां से लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 412.87 ग्राम हेरोइन जब्त हुई, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।
नेटवर्क का तरीका – वर्चुअल कॉल, विदेशी नंबर और सोशल मीडिया
इस सिंडिकेट ने पुलिस और एजेंसियों की नजर से बचने के लिए तकनीकी चालें अपनाईं। आरोपी नेट कॉलिंग, वर्चुअल इंटरनेशनल नंबर, वॉट्सऐप, टेलीग्राम और लाइव लोकेशन जैसी तकनीकों से ऑपरेशन चलाते थे। ग्राहक तक माल पहुंचने की पुष्टि भी वीडियो कॉल्स और फोटो के जरिए की जाती थी।
200 से ज्यादा ग्राहक और 1.5 करोड़ का लेन-देन
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि पिछले 8 महीने से रायपुर में हेरोइन की सप्लाई चल रही थी। चार बार माल पहुंचाया गया, हर बार 200 ग्राम से ज्यादा हेरोइन की डिलीवरी की गई। इस दौरान पुलिस को 200 ग्राहकों की सूची मिली है, जो नियमित तौर पर इस नेटवर्क से ड्रग्स खरीदते थे।
ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल बाकी आरोपी – जल्द होंगी गिरफ्तारियां
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अन्य नाम भी बताए हैं, जिनमें लक्ष्य परिफल, राघव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान और राजविंदर सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें भी ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा बताया है और आगे की कार्रवाई में इनकी गिरफ्तारी संभावित है।
वीडियो वायरल से शुरू हुई थी जांच
गौरतलब है कि कुछ समय पहले रायपुर की एक युवती का ड्रग्स सेवन करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस की टीम ने एक गहन इन्वेस्टिगेशन शुरू की, जिसमें कई कोडवर्ड्स और सप्लाई प्वाइंट्स की जानकारी सामने आई। उसी कड़ी में पुलिस ने इस बड़े नेटवर्क को ट्रैक किया और अब इसका खुलासा किया गया है।