सीजी भास्कर, 10 सितम्बर। वर्षों से ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन ने जशपुर जिले के बगीचा से रेंगले मार्ग पर स्थित राजपुरी नाला में उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण की मंजूरी दे दी है। इसके लिए 9 करोड़ 15 लाख 14 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। वित्त विभाग की सहमति के बाद लोक निर्माण विभाग मंत्रालय, महानदी भवन नवा रायपुर से आदेश जारी किया गया है। यह परियोजना क्षेत्र के लिए एक बड़ा (High-Level Bridge) तोहफा साबित होगी।
गौरतलब है कि बरसात के मौसम में राजपुरी नाला उफान पर आने से बगीचा-रेंगले मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित होता था। इस वजह से न केवल स्थानीय लोगों को कठिनाई होती थी बल्कि किसानों और व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता था। पुल निर्माण के बाद अब ग्रामीणों को निर्बाध आवाजाही की सुविधा मिलेगी। इस महत्वपूर्ण (Infrastructure Development) फैसले से लंबे समय से प्रभावित हो रहे हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जो वादा किया था, उसे समय पर पूरा किया है। सौगात मिलने के बाद पूरे इलाके में हर्ष का माहौल है और लोगों ने सरकार का आभार जताया है।
राज्य शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पुल निर्माण कार्य केवल तब ही शुरू होगा जब 90 प्रतिशत बाधा रहित भूमि उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही कार्य की तकनीकी स्वीकृति सक्षम अधिकारी से प्राप्त करना अनिवार्य होगा। शासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि निर्माण कार्य पूर्ण पारदर्शिता, मितव्ययिता और उच्च गुणवत्ता के साथ हो। यदि निविदा दर 10 प्रतिशत से अधिक पाई जाती है या अतिरिक्त कार्य जोड़े जाते हैं तो इसके लिए पुनः प्रशासकीय स्वीकृति लेना आवश्यक होगा।
निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। किसी भी स्तर पर कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पुल का निर्माण न केवल ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान करेगा बल्कि यह जशपुर जिले में विकास का एक नया (Connectivity Project) अध्याय भी लिखेगा।
