सीजी भास्कर, 21 जुलाई। Hindu Girl Forced Conversion : हिंदू युवतियों को मतांतरित करने के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के गुर्गों ने बेंगलुरु की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती ने मंगलवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यालय में कहा कि छांगुर के एजेंटों ने मेरी जैसी 70-75 और युवतियों का भी शोषण किया है। सऊदी अरब में छांगुर के 500 से अधिक एजेंट सक्रिय हैं। वे भारत से हिंदू युवतियों को बहलाकर वहां ले जाते हैं और मतांतरण करने का दबाव बनाते हैं। ऐसा न करने पर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाता है। युवती समेत पांच पीड़ित परिवारों ने अपनी पीड़ा सुनाई। वे सभी छांगुर गिरोह से प्रताड़ित हैं।
युवती ने बताया कि बचपन में ही उसके माता-पिता का निधन हो गया था। भाई ने पालन-पोषण किया, लेकिन 2019 में उनका भी देहांत हो गया। इस बीच वह बेंगलुरु में ब्यूटी पार्लर का संचालन करने लगी। इसी दौरान इंस्टाग्राम पर सहारनपुर के गहनाखंडी निवासी वसीम से उनकी बात हुई। वसीम ने अपना नाम राजू राठौर बताया और सऊदी अरब में ब्यूटीशियन की अच्छी नौकरी लगवाने का झांसा दिया। वह उसकी बातों में आकर 2021 में सऊदी अरब चली गई। वहां बदर अख्तर सिद्दीकी ने उसका मतांतरण कराने का प्रयास किया। वह तैयार नहीं हुई तो शारीरिक शोषण किया।
वहां से भारत आई तो 13 दिसंबर 2024 को सहारनपुर में वसीम के सहयोगी एजेंट अरमान, सलमान और पीरू ने सामूहिक दुष्कर्म किया। उसने बताया कि अमरोहा, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, सहारनपुर के आसपास के जिलों में छांगुर के एजेंट महिलाओं को झांसे में लेकर मतांतरण करा रहे हैं। गाजियाबाद निवासी वृद्ध आजाद चौधरी की बेटी पूजा भी पिछले चार माह से गायब है। आजाद का आरोप है कि छांगुर के एजेंटों ने उसका भी मतांतरण कराकर गायब कर दिया। छांगुर के एजेंटों ने मेरठ की लक्ष्मी की जमीन पर कब्जा कर लिया। लक्ष्मी ने बताया कि उनकी जमीन दादरी में है। वहां छांगुर के एजेंटों ने मजार बना दी है। अब वहां नमाज पढ़ते हैं।
छांगुर गिरोह से पीड़ित बलरामपुर के उतरौला निवासी रघुनाथ निषाद व उनकी पत्नी उर्मिला निषाद ने बताया कि उनकी बेटी पूजा का गांव के बगल के ही मुबारक अली ने छह माह पहले मतांतरण कराया और उससे निकाह कर लिया। इसके बाद से बेटी कहां है, कुछ पता नहीं चल रहा। रेहरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन बेटी नहीं मिली। रघुनाथ ने बताया कि उनके आठ बच्चे हैं। चार बेटे और चार बेटियां। पूजा दूसरे नंबर की बेटी है। रघुनाथ ने कहा कि मुबारक अली और उसका साथी नसीब अन्य बेटियों का मतांतरण कराने की धमकी दे रहे हैं। मेरठ के सिविल लाइंस निवासी सुनील नेगी की बहन आशा नेगी भी छांगुर गिरोह की शिकार हो गई। वह 2019 से गायब है। सुनील ने बताया कि लव जिहाद में फंसाकर मेरी बहन को बदर अख्तर सिद्दीकी ले गया है। बाद में उसने मेरठ की ही प्रिया त्यागी को भी फंसाया। दोनों का पता नहीं चल रहा।