सीजी भास्कर, 2 अगस्त |
रायपुर, छत्तीसगढ़ — राजधानी रायपुर में शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक हिस्ट्रीशीटर युवक तलवार लेकर सड़कों पर घूमता नजर आया। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सरोरा श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक धारदार तलवार बरामद की गई है।
स्कूटी में छुपाकर रखी थी तलवार, लोगों को डराने के लिए करता था इस्तेमाल
उरला थाना क्षेत्र में रहने वाला आरोपी सन्नी साहू उर्फ माया (उम्र 26) लगातार तलवार लेकर घूमता था और लोगों में खौफ पैदा करता था। वह अपनी स्कूटी में अवैध रूप से तलवार छुपाकर रखता था और मौका मिलते ही उसे लहराकर धमकी देता था। पुलिस ने उसे सरोरा श्मशान घाट के पास से घेराबंदी कर पकड़ा।
पहले भी हत्या की कोशिश में जा चुका है जेल
उरला पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही हत्या के प्रयास का केस दर्ज है और वह जेल जा चुका है। इस बार भी उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी रायपुर के सरोरा स्थित ठाकुरदेव चौक का निवासी है।
तलवार के साथ पकड़ाए आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस ने आरोपी की स्कूटी की तलाशी ली, जिसमें से लोहे की धारदार तलवार बरामद हुई। आरोपी से यह भी पूछा जा रहा है कि उसने यह हथियार कहां से खरीदा और किस उद्देश्य से रखता था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने दुश्मनों को डराने और “इंप्रेशन जमाने” के लिए तलवार साथ रखता था।