रायपुर के वीआईपी रोड पर देर रात बड़ा (Hit and Run Raipur) हादसा
चेकिंग के दौरान कार सवार ने बैरिकेड तोड़ा और सिपाही को मारी टक्कर
आरक्षक हेम कुमार पटेल की टांग टूटी, हालत गंभीर
आरोपी चालक सिद्धांत दान और साथी आदित्य चौधरी पुलिस हिरासत में
सीजी भास्कर, 16 अक्टूबर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर बुधवार की देर रात दर्दनाक (Hit and Run Raipur) वारदात हुई। ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग से बचने के प्रयास में एक तेज रफ्तार कार सवार ने बैरिकेड तोड़ते हुए ट्रैफिक आरक्षक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में आरक्षक हेम कुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी एक टांग टूट गई है और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस रात में ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक कार चालक ने रुकने के बजाय स्पीड बढ़ा दी और बैरिकेड समेत ट्रैफिक आरक्षक को कई मीटर तक घसीट लिया। कार थोड़ी दूर जाकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों और राहगीरों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कार में सवार चालक सिद्धांत दान और उसका साथी आदित्य चौधरी भी घायल हुए, जिन्हें पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक नशे में था और ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग से बचने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी भगाई थी। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर कार जब्त कर ली है। तेलीबांधा पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।