सीजी भास्कर, 6 अक्टूबर। प्रेम-प्रसंग से नाराज भाई ने सोमवार को 18 वर्षीय छोटी बहन को नाले के पानी में डुबोकर मार डाला। वह बहन को मामा के घर छोड़ने की बात कह सुबह बाइक से निकला था। हत्या के बाद भाई कैंपियरगंज थाने पहुंचा। उसने पुलिसकर्मियों के सामने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि बहन की हरकतों से घर की इज्जत मिट्टी में मिल रही थी। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
भौराबारी गांव की नित्या यादव रविवार रात भाई आदित्य से विवाद के बाद घर से निकल गई थी। देर रात तक उसकी तलाश होती रही। सोमवार सुबह मां शीला देवी और भाई को नित्या कैंपियरगंज चौराहे पर मिल गई। समझा-बुझाकर उसे घर लाया गया। कुछ देर बाद आदित्य ने मां से कहा कि वह नित्या को मामा के घर छोड़ने जा रहा है। बहन को साथ लेकर निकले आदित्य ने घर से छह किलोमीटर दूर धमीना नाले की पुलिया पर बाइक रोकी। वहां दोनों के बीच कहासुनी हुई।
(Honor Killing) गुस्से में आदित्य ने नित्या को नाले में धकेल दिया और खुद भी कूद गया। उसने तब तक नित्या को पानी में दबाए रखा, जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं। वहां से वह घर लौटा। इसके बाद कैंपियरगंज थाने पहुंच पुलिसकर्मियों को हत्या की पूरी कहानी बताई। पुलिस ने नाले से शव बरामद किया।
गढ़वा जिले के कैंपियरगंज क्षेत्र और गोरखपुर पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि नित्या का महराजगंज जिले के रहने वाले युवक से प्रेम संबंध था। (Honor Killing) युवक दूर का रिश्तेदार और पहले आदित्य का मित्र था। परिवारीजन ने नित्या की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। इसके बावजूद दोनों के बीच बातचीत होती रही। यह बात आदित्य को नागवार गुजरी और उसने बहन की हत्या कर दी।