Varanasi News: वाराणसी के जैतपुर थाना अंतर्गत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल इस क्षेत्र में गंदे पानी के बहाव को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हो रही थी. इसी बीच एक युवक इतना गुस्सा हो गया कि उसने दूसरे पक्ष पर राइफल तान दी.
हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई. इस मामले में पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके बाद पुलिस ने राइफल को जब्त कर युवक पर मुकदमा पंजीकृत किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
इसी बीच एक युवक दूसरे पक्ष पर गुस्से से लाल होकर राइफल तान देता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि युवक धमकी देते हुए राइफल चलाने की भी बात कर रहा है. बीच बचाव करते हुए गनीमत रही की किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई.
पुलिस ने दी जानकारी
घटना के बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की. इस घटना को लेकर जब एबीपी न्यूज ने वाराणसी के जैतपुरा थाना से कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी. जिसमें युवक के खिलाफ ठोस कार्रवाई की बात भी कही है.
इस मामले में जैतपुरा थाना को तहरीर मिली है जिसके बाद राइफल को जब्त कर युवक प्रकाश कुमार के खिलाफ धमकी देने, गाली गलौज करने के अपराध को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. शिकायत मिलने के बाद युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.