सीजी भास्कर, 20 अगस्त।
राजधानी रायपुर के VIP रोड पर मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।
तेज रफ्तार से दौड़ रही थार कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और फिर पेड़ में जा घुसी।
हादसे में कार के पांचों सवार घायल हो गए, जिनमें से दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक रात लगभग 11 बजे यह हादसा होटल नीलम के पास हुआ।
थार में पांच युवक सवार थे जो तेज रफ्तार में राम मंदिर चौक से फुंडहर की ओर जा रहे थे। अचानक गाड़ी चालक का संतुलन बिगड़ गया और थार डिवाइडर से टकराने के बाद सीधा सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा भिड़ी।
बोनट पूरी तरह चकनाचूर
हादसे की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
बोनट और इंजन का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। गाड़ी रायपुर पासिंग की बताई जा रही है।
2 युवक गंभीर, 3 को हल्की चोटें
जानकारी के अनुसार, थार के सामने वाली सीट पर बैठे दो युवकों की हालत गंभीर है, जबकि पीछे बैठे तीन युवकों को हल्की चोटें आई हैं।
सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक घायलों की पहचान की जानकारी सामने नहीं आ पाई थी।
पुलिस जांच जारी
तेलीबांधा पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है।
यह पता लगाया जा रहा है कि गाड़ी किसके नाम पर है और हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।