सीजी भास्कर, 31 मार्च। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सांड ने BSP के रिटायर्ड कर्मचारी को सड़क पर पटक-पटककर मार डाला। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बाजार के निकले थे, तभी सांड ने दौड़ा-दौड़ाकर हमला किया। सींग से मारने और पैरों से कुचलने का वीडियो भी सामने आया है। मामला भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले का नाम सियाराम साहू (81) है, जो अपनी बेटी श्यामा साहू के साथ घर में रहते थे। वह बाजार की तरफ सामान लेने के लिए निकले थे। इसी दौरान सांड आया और सियाराम दौड़ा दिया।
बुजुर्ग को कुचलने और मारने की घटना CCTV कैमरे में कैद
यह घटना 26 मार्च की है। सांड के मारने की घटना CCCTV कैमरे में कैद हो गई है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि काले कलर का सांड सियाराम को पहले दौड़ाया, जिससे बुजुर्ग थककर जमीन पर गिर गए। इस दौरान सांड ने उन्हें सींग से उठाकर पटक दिया।
वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग को बार-बार सींग से मार रहा है। पैरों से कुचल रहा है। जब बुजुर्ग जमीन पर बुरी तरह घायल होकर लेट जाता है, तो वह भाग जाता है। बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई, शरीर से खून भी निकला।
बुजुर्ग ने चौथे दिन अस्पताल में तोड़ा दम
वहीं रास्ते से गुजर रहे कुछ लोग बुजुर्ग को उठाते हैं। वहां से राहगीर सियाराम साहू को तत्काल हाइटेक अस्पताल Hitech Hospital लेकर जाते हैं। गंभीर हालत में अस्पताल में 4 दिन तक भर्ती रहे, फिर रविवार (30 मार्च) को दम तोड़ दिया।
सांड के आतंक के बाद वार्ड और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सांडों को गौठान में रखना चाहिए, लेकिन निगम ने उन्हें खुले में छोड़ दिया है। निगम Nagar Nigam Bhilai की लापरवाही के कारण लोगों की जान जा रही है।