सीजी भास्कर, 18 अगस्त। सोमवार तड़के झुंझुनूं जिले के इंडाली क्षेत्र से एक डरावनी घटना सामने आई।
यहां RAC कांस्टेबल राजकुमार कांटीवाल ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी कविता और बेटे पर तलवार से हमला किया, जिसके बाद खुद ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई। गुस्से में राजकुमार ने तलवार से पत्नी और बेटे पर कई वार किए। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची।
हमले की भयावहता
- पत्नी कविता बुरी तरह घायल हुई, और उसके दो अंगुलियां कटकर अलग हो गईं। उसे बीडीके अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर SMS अस्पताल रेफर किया गया।
- बेटे की गर्दन पर गहरे घाव हैं और उसका इलाज झुंझुनूं में चल रहा है।
- पड़ोसियों ने बताया कि राजकुमार दो दिन पहले ही अपने गांव इंडाली से तलवार लाकर घर में छुपा कर रखी थी, जिससे वारदात की पूर्व योजना स्पष्ट होती है।
पारिवारिक तनाव और तलाक का दबाव
परिवार के अनुसार, राजकुमार 16 अगस्त को ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर लौटा था।
उसके लौटते ही घर में तनाव और कहासुनी बढ़ गई। पिछले 5 साल से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था और मामला कोर्ट में लंबित था। तलाक की अगली तारीख 20 अगस्त थी।
पुलिस का मानना है कि पारिवारिक तनाव और तलाक का दबाव राजकुमार को हिंसक बना गया।
आरोपी ने वारदात के बाद की खुदकुशी
राजकुमार घर से निकलकर रतन शहर रेलवे ट्रैक पर गया और ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके से तलवार जब्त कर ली गई है।
सब-इंस्पेक्टर सीताराम ओला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गृह कलह और तलाक का तनाव ही मुख्य वजह सामने आई है।