सीजी भास्कर, 10 जुलाई। यूनिवर्सिटी हॉस्टल के मेस में रखी कढ़ी में लाल मिर्च के तड़के के बीच तैरता हुआ चूहा देख विद्यार्थियों के हाथ पैर ठंडे पड़ गए। विद्यार्थियों ने तैरते हुए चूहे का विडियो बना वायरल कर दिया है।
आपको बता दें कि हैदराबाद की एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल मेस में छात्रों द्वारा खींची गई क्लिप में चूहा चटनी के एक बड़े कंटेनर में तैरते हुए दिखाई दे रहा है। हैदराबाद के सुल्तानपुर में जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के छात्र हॉस्टल के मेस का खाना देखकर सदमे में आ गए। यहां उन्हें अपने खाने में परोसी गई कढ़ी में चूहा तैरता हुआ दिखा जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। विडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स ने एक बार फिर फूड सेफ्टी पर सवाल उठाते हुए कमेंट की झड़ी लगा दी है। छात्रों द्वारा खींची गई क्लिप में चूहा कढ़ी के एक बड़े कंटेनर में तैरते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि किचन में साफ सफाई न होने के चलते चूहा चटनी के बर्तन में गिर गया और इस घटना से यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विडियो बना नाराजगी जाहिर की है।
सोशल प्लेटफार्म पर विडियो देख लोगों ने कमेंट किया है कि हॉस्टल्स में खाने की स्वच्छता एक बड़ी चिंता का विषय है, ऐसा नहीं है कि यहां खाने का स्वाद कोई अच्छा है, अगर कुछ पैसे न बचाने हो तो कोई भी हॉस्टल मेस में खाना पसंद नहीं करेगा। ये जिंदगी से खिलवाड़ है। हॉस्टल को छात्रों के लिए सुरक्षित ठिकाना माना जाता है, जहां छात्र ऐसी चीजों के बारे में चिंता किए बिना अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगा सकते हैं। अब समय आ गया है कि हम सभी इसे गंभीरता से लें। एक अन्य यूजर ने कहा कि यह तस्वीर शैक्षणिक संस्थानों में हाइजीन और क्वालिटी के बेसिक स्टैंडर्ड को सुनिश्चित करने में प्रशासन की विफलता को उजागर करती है।