सीजी भास्कर 10 अगस्त
मैनपुरी | अगस्त 2025
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शनिवार देर रात एक सात मंजिला मशरूम प्लांट में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा बेवर क्षेत्र के करपिया गांव में स्थित कपिल मुनि एग्रो फूड्स मशरूम प्लांट में हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। शुरुआती अनुमान के मुताबिक करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
कैसे लगी आग?
- शनिवार रात करीब 12:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की।
- रविवार सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों ने धुआं उठता देखा और अधिकारियों को सूचना दी।
- प्लांट में सात मंजिलों पर करीब 700 ब्लॉक्स में मशरूम उत्पादन हो रहा था।
आग बुझाने में लगी कई जिलों की दमकल
मैनपुरी की दमकल टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर और इटावा से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गईं।
- एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह,
- एसडीएम भोगांव संध्या शर्मा
- सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह
पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और बचाव कार्य की निगरानी करते रहे।
करोड़ों की संपत्ति जलकर राख
प्लांट स्वामी मनोज कुमार सिंह बैस ने बताया कि आग में मशरूम के बैग, गोदाम में रखा पूरा स्टॉक और उपकरण जलकर राख हो गए।
रक्षाबंधन के कारण प्लांट में मजदूर मौजूद नहीं थे, जिससे आग की सूचना समय पर नहीं मिल पाई और नुकसान बढ़ गया।
अब भी जारी है राहत कार्य
दमकल विभाग आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।