सीजी भास्कर, 23 अप्रैल : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में वन्य जीवों का शिकार करने वाले दो आरोपियों (Hunters Arrested In Mahasamund) को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। यह घटना खल्लारी माता मंदिर के पास हुई, जहां तीन दिन पहले एक तेंदुए और एक वनभैंसा को करंट लगाकर मारा गया था। एक आरोपी अभी भी फरार है।
यह घटना 21 अप्रैल को बागबाहरा वन परिक्षेत्र के खल्लारी सर्किल के संरक्षित वन में हुई। शिकारियों (Hunters Arrested In Mahasamund) ने बिजली के तारों का जाल बिछाया, जिससे दोनों वन्य प्राणियों की मौके पर ही मौत हो गई। अगले दिन, रेंजर लोकनाथ ध्रुव के नेतृत्व में एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
वन विभाग ने खल्लारी के निवासी मुकेश रावत (33) और ओंकारबंद के निवासी मनोहर यादव (50) को गिरफ्तार किया है। जांच में यह सामने आया है कि इन दोनों ने पहले भी एक जंगली सुअर का शिकार किया था।
आरोपियों के पास से बिजली के तार, जंगली सुअर का पका मांस, कांच की बोतल, लोहे की कुल्हाड़ी, लकड़ी की खूंटी, जानवर का पंख, और खरगोश तथा पक्षियों को पकड़ने के लिए फंदे बरामद हुए हैं। वन विभाग ने दोनों आरोपियों को वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।