Husband Axe Attack Murder: तेलंगाना में खौफनाक वारदात
Husband Axe Attack Murder का एक चौंकाने वाला मामला तेलंगाना के महबूबाबाद ज़िले से सामने आया है। यहां एक पति ने पारिवारिक विवाद के बीच अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति का नाम नरेश है, जबकि मृतका की पहचान स्वप्ना के रूप में हुई है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
आर्थिक तंगी से बढ़े कलह और विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि नरेश और स्वप्ना किराने की दुकान और चिकन सेंटर चलाते थे। बीते कुछ समय से परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। इसी वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। बड़ा बेटा भी मां-बाप से बदसलूकी करने लगा था, जिससे परिवार में तनाव और बढ़ गया था।
शक और मानसिक तनाव बना वजह
आरोपी नरेश अपनी पत्नी पर शक करने लगा था और उसका व्यवहार धीरे-धीरे असामान्य (Husband Axe Attack Murder) होता जा रहा था। परिवार के लोग बताते हैं कि वह छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगा था। खासकर बड़े बेटे को लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार बहस होती थी।
पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार
घटना के दिन भी पति-पत्नी के बीच बड़े बेटे को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर नरेश ने कुल्हाड़ी उठाई और पत्नी स्वप्ना की गर्दन पर वार कर दिया। घर में मौजूद बेटे और परिजनों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया। इससे स्वप्ना की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच और आरोपी की तलाश
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है और आरोपी की तलाश (Husband Axe Attack Murder) तेज कर दी है। सीआई सत्यनारायण ने पुष्टि की कि यह वारदात पारिवारिक कलह के चलते हुई है।