सीजी भास्कर, 23 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से घरेलू कलह की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भट्ठापारा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सिर्फ खाना नहीं बनाने पर अपनी पत्नी (Husband Kills Wife) की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त डंडा भी जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, नीरज देवांगन, जो मृतका के पड़ोस में रहता है, ने पुलिस को घटना की सूचना दी। उसने बताया कि अतवार सिंह (38 वर्ष) अपनी पत्नी मंगली बाई के साथ किराए पर फूलकुंवर उर्फ दरोगिन के मकान में रहता था।
19 अक्टूबर की रात दंपती के बीच काफी झगड़ा (Husband Kills Wife) हुआ, जिसे आसपास के लोगों ने भी सुना। अगली सुबह जब दरवाज़ा नहीं खुला, तो पड़ोसी देखने पहुंचे। मंगली बाई घर के अंदर बेहोश हालत में पड़ी थी।
उसे तुरंत जिला चिकित्सालय सूरजपुर ले जाया गया, जहां 20 अक्टूबर की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के सिर और शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी पति अतवार सिंह, निवासी सागरपुर (थाना रामानुजनगर), वर्तमान में भट्ठापारा में रह रहा था, को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि “पत्नी ने रात में खाना नहीं बनाया था, जिससे गुस्से में उसने डंडे से उसकी पिटाई कर दी।” पुलिस ने आरोपी (Husband Kills Wife) की निशानदेही पर डंडा बरामद कर लिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।