रायपुर। Hypnotic Fraud Raipur के मामले में राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित सुधा सूरज फर्टिलिटी केयर क्लिनिक में महिला डॉक्टर से अनोखी ठगी सामने आई है। 26 सितंबर को दो अज्ञात व्यक्ति, साधु के भेष में, क्लिनिक में घुसकर डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर 9 हजार रुपए ऐठकर फरार हो गए।
साधु के भेष में ठगों का प्रवेश
Hypnotic Fraud Raipur में बताया गया कि दो व्यक्ति दोपहर करीब 3 बजे क्लिनिक में घुस गए। स्टाफ को पहले लगा कि वे धार्मिक साधु हैं, लेकिन जैसे ही वे डॉक्टर के केबिन की ओर बढ़े, उन्होंने बातचीत के बहाने डॉक्टर से निजी जानकारी लेना शुरू कर दिया।
डॉक्टर को किया हिप्नोटाइज
Hypnotic Fraud Raipur में आरोप है कि आरोपियों ने डॉक्टर से बातचीत करते-करते उसे हिप्नोटाइज कर लिया। इसके बाद जो कहा गया, डॉक्टर वैसा करती रही। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर को भगवान और देवी-देवता के नाम पर डराकर और धमकी देकर 9 हजार रुपए यूपीआई ट्रांजेक्शन करा लिए।
फरार होने से पहले थमाई देवी-देवता की वस्तुएं
Hypnotic Fraud Raipur में बताया गया कि आरोपी फरार होने से पहले डॉक्टर को देवी-देवता की तस्वीर, काले मोती और रुद्राक्ष की माला भी थमा गए। डॉक्टर ने बाद में सीसीटीवी फुटेज देखकर ठगी का पता लगाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी
Hypnotic Fraud Raipur में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों अज्ञात ठगों की तलाश में लगी है। पुलिस जनता से अपील कर रही है कि अगर किसी ने ऐसे संदिग्ध गतिविधि देखी है तो तुरंत सूचना दें।