सीजी भास्कर, 27 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फैजुल्लागंज गांव में I Love Muhammad Poster Controversy (आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद) ने बड़ा रूप ले लिया है। शुक्रवार की शाम दो मकानों के बीच रस्सी से लगाया गया बैनर एक चौकीदार ने डंडे से गिरा दिया। जैसे ही यह बैनर नीचे आया, स्थानीय लोगों में नाराज़गी फैल गई और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
मौके पर जुटी भीड़ और तनाव
(I Love Muhammad Poster Controversy) के बाद एक पक्ष के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में दूसरा समुदाय भी वहां इकट्ठा हो गया। दोनों तरफ से माहौल गरमाने लगा और हालात बवाल में बदल गए। पुलिस को जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स गांव में भेजी गई।
घर में तोड़फोड़ और नुकसान की शिकायत
इस विवाद (Poster controversy in Barabanki) के दौरान कुछ युवकों ने चौकीदार के घर पर तोड़फोड़ कर दी। घर का सामान क्षतिग्रस्त हुआ और चोरी की शिकायत भी दर्ज कराई गई। चौकीदार की पत्नी का आरोप है कि भीड़ ने घर में घुसकर सामान तोड़ा और कई चीजें गायब कर दीं।
पुलिस की सख्त कार्रवाई I Love Muhammad Poster Controversy
तनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय और अन्य अधिकारी गांव पहुंचे। पुलिस ने तुरंत पीएसी की तैनाती की और दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल, फैजुल्लागंज गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। I Love Muhammad Poster Controversy (बाराबंकी पोस्टर विवाद) को शांत करने के लिए पुलिस लगातार हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें नज़दीकी मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चौकीदार डंडे से बैनर गिरा रहा है और उसके बाद भीड़ जमा होने लगी।
पुलिस ने यह फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।