सीजी भास्कर, 30 अप्रैल : छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला (IAS Officers Transferred) आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, आईएएस यशवंत कुमार को राज्य का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर निवर्तमान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी.अनबलगन का स्थान लेंगे।
आईएएस रीना बाबा साहेब कंगाले की मंत्रालय में वापसी हुई है। उन्हें खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है। यह विभाग राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली और उपभोक्ता हित संरक्षण के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।
इसी तरह आईएएस प्रकाश कुमार मिश्रा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पद से हटाकर, नवीन पदस्थापना (IAS Officers Transferred) की प्रतीक्षा में रखा गया है। इसके अतिरिक्त, आईएएस सुरेश कुमार द्विवेदी को राज्य योजना आयोग, एचआरडी एवं राज्य सांख्यिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। वे छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (CSMCL) के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
