सीजी भास्कर, 17 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के लीजेंड बैटर विराट कोहली (ICC ranking Error Case) इस समय नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं। आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने इसी हफ्ते वनडे रैंकिंग जारी की थी, जिसमें विराट दूसरे से छलांग लगाकर पहले स्थान पर पहुंच गए थे। लेकिन, इस दौरान आईसीसी से एक गलती हो गई थी। काउंसिल ने विराट के नंबर-1 रहने के कुल दिन कम बताए थे। अब आईसीसी ने अपनी गलती सुधारते हुए यह स्पष्ट किया है कि विराट कुल 1,547 दिनों तक नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं।
तीसरे स्थान पर हैं कोहली
14 जनवरी को ही आईसीसी ने विराट कोहली से जुड़ा एक डाटा सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो कि गलत था। अपनी गलत समझ में आने पर आईसीसी ने अपने डाटा में सुधार किया है। ICC अपनी पोस्ट में पहले बताया था कि विराट कोहली कुल 825 दिनों तक वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर रहे हैं, जिसके आधार पर वे इस मामले में दुनिया में 10वें बल्लेबाज हैं।
हालांकि अब आईसीसी (ICC ranking Error Case) ने स्पष्ट किया है कि विराट कुल 1,547 दिनों तक वनडे क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं। अब इस सही आंकड़े के आने के बाद विराट सबसे ज्यादा दिन ओडीआई रैंकिंग में नंबर-1 रहने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले इस सूची में वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स (2,306 दिन) और ब्रायन लारा (2,079 दिन) हैं।
बता दें कि विराट अपने करियर में 11वीं बार नंबर वन वनडे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 93 रन की पारी खेली थी। जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला। उनके अब 785 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। पिछले हफ्ते वह नंबर-2 पर थे। उन्होंने अब रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है। रोहित अब रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं। रोहित के 775 और मिचेल के 784 रेटिंग पॉइंट्स हैं।




