सीजी भास्कर, 26 जनवरी। वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच एक बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। मामला सिर्फ एक टीम के बाहर होने तक सीमित (ICC T20 World Cup 2026) नहीं रहा, बल्कि अब सवाल पूरे टूर्नामेंट की अहमियत और उसकी मजबूती पर खड़ा हो गया है। चर्चा यह भी है कि अगर हालात बदले, तो तस्वीर और बड़ी हो सकती है।
ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बिना ICC किसी भी वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं कर सकती। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इन दोनों टीमों की गैरमौजूदगी से न सिर्फ क्रिकेट, बल्कि ICC के रेवेन्यू और फैंस का भी भारी नुकसान होगा।
गौरतलब है कि 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट से बांग्लादेश की टीम बाहर हो चुकी है और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल (ICC T20 World Cup 2026) किया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में अपने मैच खेलने से इनकार किया था, जिसके चलते ICC ने उनकी मांग खारिज करते हुए यह सख्त फैसला लिया।
बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक निर्णय सामने नहीं आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने साफ किया है कि वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने या न लेने का अंतिम फैसला सरकार करेगी।
कामरान अकमल ने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर वह चाहते हैं कि हर टीम ICC इवेंट में खेले। उनके मुताबिक, वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में राजनीति की जगह नहीं होनी चाहिए। क्रिकेट में मुकाबला मैदान पर होना चाहिए, न कि बोर्डर या नीतियों के आधार पर।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान या कोई और बड़ी टीम वर्ल्ड कप से दूर रहती है, तो इसका सीधा नुकसान क्रिकेट (ICC T20 World Cup 2026) को होगा। फैंस का उत्साह टूटेगा और ICC को भी भारी आर्थिक झटका लगेगा, क्योंकि टूर्नामेंट का बड़ा रेवेन्यू भारत और पाकिस्तान जैसे देशों से ही आता है।
अकमल ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान की सरकार टीम को खेलने की अनुमति देगी, क्योंकि न्यूट्रल वेन्यू का विकल्प मौजूद है और फिलहाल ऐसा कोई ठोस कारण नहीं दिखता, जिससे टीम के खेलने पर रोक लगे।




