सीजी भास्कर, 8 अगस्त |
जगदलपुर, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने अवैध शराब कारोबार और जुए-सट्टे पर शिकंजा कसने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि जो व्यक्ति दो बार या उससे अधिक बार शराब तस्करी में पकड़ा गया, उसकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा। इसके साथ ही, ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई भी तय की जाएगी।
गृहमंत्री इस समय बस्तर दौरे पर हैं और गुरुवार को उन्होंने जगदलपुर में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कानून व्यवस्था और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कई निर्देश जारी किए।
नशे के खिलाफ सख्ती और सामूहिक रणनीति
श्री शर्मा ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं कि नशा और अवैध व्यापार को रोकने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और दवा व्यवसायियों के साथ मिलकर संयुक्त रणनीति बनाएं। उन्होंने कहा कि नशे के जड़ पर वार करना जरूरी है, और इसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जल्द शुरू होगा OPD
गृहमंत्री ने डिमरापाल स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि अस्पताल में जल्द से जल्द ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएं, ताकि आम जनता को बेहतर इलाज मिल सके।
ग्रामीण इलाकों के लिए राजस्व बढ़ाने का प्लान
उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में व्यवस्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और विकासपरक परिसरों के निर्माण की बात भी कही। इससे पंचायतों को राजस्व मिलेगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
ये दिए गए विशेष निर्देश
तेज रफ्तार और खतरनाक ड्राइविंग पर ड्राइविंग लाइसेंस तत्काल निलंबित हो।
अवैध शराब, सट्टा और जुआ के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए।
हिट एंड रन मामलों में सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
गोधन के अवैध परिवहन पर रोक लगे और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।