30 मई 2025 :
Jagadguru Rambhadracharya on PoK: भारतीय सेना के प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी जब जगद्गुरु रामभद्राचार्य के दर्शन करने और उनसे दीक्षा लेने चित्रकूट पहुंचे थे तो गुरु ने उनसे दक्षिणा में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) मांगा लिया. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा था कि उन्होंने सीडीएस उपेंद्र द्विवेदी को ‘राम मंत्र’ की दीक्षा दी है, जिसे प्राप्त कर भगवान हनुमान ने लंका का दहन किया था. अब गुरु दक्षिणा में उन्हें पीओके लाना होगा.
इसके बाद न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने रामभद्राचार्य से सवाल किया कि पीओके मिलने पर वे क्या करेंगे, तो उन्होंने जवाब में कहा, “पीओके मिलेगा तो हम वहां भव्य श्रीराम मंदिर बनाएंगे और वहां जाकर श्रीराम कथा भी सुनाएंगे.”
पाकिस्तान को लेकर क्या बोले थे गुरु रामभद्राचार्य?
सीडीएस से हुई मुलाकात पर आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि उन्हें सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से मिलकर बेहद खुशी हुई थी. उन्होंने कहा, “सेना प्रमुख का आदर-सम्मान करना मेरे लिए गौरव की बात है.” इतना ही नहीं, पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर आगे कोई आतंकवादी हमला करता है या ऐसी कोई कायरतापूर्ण साजिश रचता है तो वह मुंह की खाएगा. दुनिया के नक्शे से उसे मिटा दिया जाएगा.
वहीं, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने सीडीएस उपेंद्र द्विवेदी से यह भी कहा था कि आप शस्त्रों से लड़िए और मैं शास्त्रों से लड़ूंगा. जानकारी के लिए बता दें कि सीडीएस उपेंद्र द्विवेदी अपनी पत्नी के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच चित्रकूट स्थित तुलसी पीठ में रामभद्राचार्य के आश्रम पहुंचे थे और जगद्गुरु का आशीर्वाद लिया था. यहां उन्होंने नेत्र चिकित्सालय का दौरा किया था.