सीजी भास्कर, 24 जनवरी | Nandanvan Jungle Safari Open रायपुर के पास स्थित नंदनवन जंगल सफारी 26 जनवरी को पर्यटकों के लिए खुली रहेगी। आमतौर पर सोमवार को बंद रहने वाली यह जंगल सफारी इस बार राष्ट्रीय अवकाश को देखते हुए विशेष रूप से खोली जा रही है, ताकि लोग छुट्टी का आनंद प्रकृति और वन्य जीवों के बीच उठा सकें। (Republic Day Holiday)
परिवार के साथ सैर का मिलेगा पूरा मौका
26 जनवरी सोमवार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग बाहर घूमने की योजना बनाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने निर्णय लिया है कि इस दिन नंदनवन जंगल सफारी सामान्य दिनों की तरह संचालित की जाएगी, जिससे परिवार और बच्चों के साथ घूमने वालों को निराश न होना पड़े।
मंगलवार को रहेगा साप्ताहिक अवकाश
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि 26 जनवरी को सफारी खुले रहने के कारण साप्ताहिक अवकाश की भरपाई 27 जनवरी, मंगलवार को की जाएगी। इस दिन नंदनवन जंगल सफारी पर्यटकों के लिए पूरी तरह बंद रहेगी, ताकि रखरखाव और प्रबंधन से जुड़े कार्य किए जा सकें।
समय और नियमों का पालन जरूरी
पर्यटकों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय बदली हुई तिथि को ध्यान में रखें और सफारी भ्रमण के दौरान निर्धारित समय, टिकट व्यवस्था और सुरक्षा नियमों का पालन करें। वन विभाग का मानना है कि इस पहल से गणतंत्र दिवस पर पर्यटकों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।


