सीजी भास्कर, 16 दिसंबर। दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग द्वारा बनाया गया सशक्त ऐप वाहन चोरी के मामलों को ट्रेस करने में सशक्त भूमिका अदा कर रहा है। आज थाना जामुल में हुई चोरी की रिपोर्ट में पुलिस को सशक्त ऐप के माध्यम से चोरी का वाहन खोज निकालने में सफलता मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा दुर्ग रेंज के समस्त जिलों में वाहन चोरी के बढ़ते अपराधों के मद्देनजर चोरी हुए वाहनों की जानकारी एवं बरामदगी के लिये सशक्त ऐप बनाया गया है। जिसे एसपी जितेन्द्र शुक्ला, एएसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी एवं उप निरीक्षक संकल्प राय सायबर क्राईम के निर्देशन में जिले के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को सशक्त ऐप डाउनलोड करवाया गया है जिससे संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है। थाना वैशाली नगर क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध वाहन हीरो होण्डा स्प्लेण्डर क्रमांक सीजी-07 एलयु 7174 के जब्त कर ऐप से जांच की गई तो इस बाईक की थाना जामुल में चोरी की रिपोर्ट दर्ज थी जिसे थाना जामुल को अग्रिम कार्यवाही हेतु दिया गया।