सीजी भास्कर, 06 अक्टूबर | गांव में Illegal Liquor in Raigarh (अवैध शराब) पर कसा शिकंजा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छिछोर-उमरिया गांव में Illegal Liquor in Raigarh (अवैध शराब) के कारोबार को रोकने के लिए ग्रामीणों ने बड़ा कदम उठाया है। गांव की सरपंच रामेश्वरी साव ने एलान किया है कि अब गांव में यदि कोई अवैध रूप से शराब बेचता पकड़ा गया, तो उसे 21 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा। इतना ही नहीं, ऐसे लोगों को राशन कार्ड से भी वंचित कर दिया जाएगा।
गांव की गलियों में हुई मुनादी
ग्रामीणों के मुताबिक, गांव में लगातार Illegal Liquor in Raigarh (अवैध दारू) की बिक्री हो रही थी, जिसके चलते माहौल बिगड़ता जा रहा था। इस समस्या को देखते हुए पंचायत ने सार्वजनिक मुनादी करवाई। इसमें साफ तौर पर ऐलान किया गया कि कच्ची शराब (Illegal Liquor Brewing) बेचने या बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाने में शिकायत और ज्ञापन सौंपा
ग्रामवासियों ने बताया कि छिछोर-उमरिया में अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव में Illegal Liquor Trade (अवैध शराब कारोबार) के चलते आए दिन झगड़े, विवाद और अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बच्चों और समाज पर पड़ रहा असर
ग्रामीणों का कहना है कि Illegal Liquor Consumption (अवैध शराब का सेवन) सिर्फ बड़ों को ही प्रभावित नहीं कर रहा, बल्कि छोटे बच्चों पर भी इसका गहरा असर पड़ने लगा है। आए दिन शराब के कारण लड़ाई-झगड़े और आपसी तनाव बढ़ रहे हैं। सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है और युवाओं का भविष्य भी खतरे में पड़ता जा रहा है।