सीजी भास्कर, 29 सितंबर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप की पहल पर राज्य में वन्य अपराधों (Illegal Mining in Forest Area) पर रोक लगाने के लिए लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मुंगेली कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के वन्य परिक्षेत्र में (Illegal Mining) अवैध उत्खनन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में वनमंडल मुंगेली अंतर्गत वन परिक्षेत्र खुड़िया में (Illegal Mining) अवैध उत्खनन करते हुए एक डोजर (ट्रैक्टर) को जब्त किया गया है।
वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर चचेड़ी परिसर कक्ष क्रमांक 493 ग्राम झलरी मनियारी नदी में वन क्षेत्र में (Illegal Mining) अवैध उत्खनन करते हुए एक नग डोजर (ट्रैक्टर) पकड़ा गया। उक्त वाहन को मौके पर ही जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वन भूमि पर बिना अनुमति रेत का (Illegal Mining) अवैध उत्खनन किया जा रहा था, जो वन संरक्षण अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है।
वनमण्डलाधिकारी ने कहा कि वन संसाधनों की सुरक्षा वन विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करें।
उन्होंने आमजनों से अपील की है कि वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल निकटतम वन कार्यालय या अधिकारी को दें। उन्होंने कहा कि जागरूकता और जनभागीदारी से ही इस तरह की (Illegal Mining) अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकती है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और इनके संरक्षण के लिए सरकार किसी भी स्तर पर कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी।