सीजी भास्कर, 23 जनवरी। प्रशासन की सतर्क निगरानी के बीच अवैध कारोबारियों की एक और कोशिश नाकाम (Illegal Paddy Seized) हो गई। अचानक हुई कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और धान की अवैध आवाजाही का बड़ा मामला सामने आया।
बलौदाबाजार जिला के भाटापारा क्षेत्र में संयुक्त जांच टीम ने अवैध रूप से धान परिवहन करते हुए एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक क्रमांक CG07BU1916 से 313 क्विंटल धान जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख 43 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। जब्त धान को भाटापारा मंडी के सुपुर्द किया गया है और कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जांच के दौरान टीम ने पाया कि धान का परिवहन बिना वैध दस्तावेजों के किया (Illegal Paddy Seized) जा रहा था। कार्रवाई के बाद ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है, वहीं पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में लवन तहसील अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र सीरियाडीह के निरीक्षण के दौरान एक और मामला सामने आया। उपार्जन केंद्र के बाहर ट्रैक्टर में रखे 29 बोरी धान को अवैध पाए जाने पर हंसुराम, पिता वेदप्रकाश से जब्त कर ग्राम पंचायत सचिव के सुपुर्द किया गया।
प्रशासन ने साफ किया है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिलेभर में अवैध धान परिवहन, भंडारण और बिचौलियों के खिलाफ लगातार सख्ती बरती (Illegal Paddy Seized ) जा रही है। इसके साथ ही धान का भौतिक सत्यापन भी कराया जा रहा है, जहां कम मात्रा पाए जाने पर अतिरिक्त रकबे का समर्पण कराया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।


