सीजी भास्कर, 14 नवंबर। कबीरधाम जिले में अवैध धान परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के तहत चिल्फी चेकपोस्ट पर जांच के दौरान वाहन क्रमांक यूपी-90-टी-7437 में 212 क्विंटल अवैध धान (Illegal Paddy Transport Chhattisgarh) भरा पाया गया। वाहन चालक ने बताया कि धान बाघरमऊ मंडी, जिला बहराईच उत्तरप्रदेश से लोड कर राजनांदगांव छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा था।
दस्तावेजों की जांच में अनियमितता पाई जाने पर वाहन सहित धान (Illegal Paddy Transport Chhattisgarh) को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की गई। कबीरधाम जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में 23 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं।
यहां राजस्व, कृषि, वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम सतत निगरानी रख रही है (Illegal Paddy Transport Chhattisgarh), ताकि दूसरे राज्यों से अवैध धान का प्रवेश रोका जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सीमा क्षेत्रों में जांच और भी सख्त की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार का अवैध परिवहन न हो ।
