सीजी भास्कर, 12 मई। बक्सर में ममता का कलंकित चेहरा सामने आया है। महिला तीन मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
हैरानी की बात है कि एक साल के दुधमुंहे बच्चे पर भी मां का कलेजा नहीं पसीजा। तीन बच्चों में एक का जन्म साल भर पहले हुआ था। निर्दयी मां के फरार होने से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव की है।
पत्नी के भाग जाने से दिलीप चौबे का परिवार सदमे में है। बताया जा रहा है कि सोनी देवी का गांव के मनोज गोंड नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
रविवार (11 मई, 2025) को सोनी देवी छोटे भाई गुप्ता ओझा के साथ डुमरांव जाने की बात कहकर घर से निकली थी। डुमरांव पहुंचकर उसने भाई के मोबाइल से प्रेमी को कॉल किया। भाई को गांव पहुंचने की बात कहकर महिला प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई।
प्रेमी संग फरार हुई तीन बच्चों की मां
घर लौटने पर भाई ने घटना की परिजनों को जानकारी दी। मोबाइल की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनने से परिवार के होश उड़ गए। सोनी देवी घर से 70-80 हजार रुपये नकद और लगभग चार लाख के गहने भी लेकर फरार हो गई।
पति-पत्नी के बीच रिश्तों में तनाव की बात सामने आई है। हालांकि किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि महिला पति पत्नी के पवित्र बंधन को कलंकित करेगी।
दुहमुंहे बच्चे पर भी नहीं पसीजा दिल
घटना के बाद दिलीप चौबे का परिवार सदमे में है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने सोमवार (12 मई, 2025) को फोन पर बताया कि नगदी रुपए और गहने के साथ फरार होने की सूचना मिली है। जांच टीम गांव भेज दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रेमी संग विवाहिता के फरार होने से गांव में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।