सीजी भास्कर, 25 अगस्त। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले (कोलकाता/हुगली)से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को पहले धमकी दी और फिर बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
घटना हुगली के दादपुर थाना क्षेत्र के बिलटपुर गांव की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
धमकी से हत्या तक पहुंचा मामला
मृतका की पहचान मंजुरा खातून के रूप में हुई है। उसके पति रजब अली, जो सिंगूर के पैरौरा गांव का रहने वाला है, शादी के बाद से ही पत्नी से खुश नहीं था।
मंजुरा के भाई शेख रफीक का आरोप है कि आरोपी पहले भी दोस्तों के साथ मिलकर बहन की पिटाई कर चुका था।
करीब पंद्रह दिन पहले भद्रेश्वर थाने में पत्नी प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद रजब ने मंजुरा को फोन करके कहा कि वह रिश्ते को दोबारा शुरू करना चाहता है। मंजुरा अपने बच्चों के साथ ससुराल लौट गई, लेकिन खतरा वहीं मंडरा रहा था।
“जेल जाऊंगा तो तुम्हें मार दूंगा…”
घटना से एक दिन पहले रजब ने फोन पर मंजुरा से कहा—
“जब भी मुझे जेल जाना होगा, मैं तुम्हें मार डालूंगा और फिर चला जाऊंगा।”
इस धमकी के बाद मंजुरा डर के साए में जी रही थी।
बीती रात वह अपने दो बच्चों और एक पड़ोसी महिला के साथ रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकली। लेकिन रास्ते में बिलटपुर के पास रजब ने उसे पकड़ लिया।
लाठी-डंडों से की गई हत्या
आरोपी ने बच्चों को अपने एक दोस्त के घर भेज दिया और जब मंजुरा भागने लगी तो उसका पीछा किया।
गुस्से में रजब और उसके साथी ने लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के गवाह पड़ोसी महिला ने तुरंत मृतका के घरवालों को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चुनचुरा इमामबाड़ा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की जांच जारी
दादपुर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी रजब अली फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।