रायपुर (छत्तीसगढ़) – राजधानी रायपुर में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां निवेश पर जमीन और मोटा कैश रिटर्न देने का झांसा देकर कई लोगों से करीब 1 करोड़ रुपये की चपत लगाई गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिलाष मसीह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी प्रवीण मसीह अब भी फरार है।
ऐसे हुई ठगी
राजेंद्र नगर थाने में दवा व्यापारी भागीरथी यादव ने 3 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अगस्त 2024 में उनके दोस्तों जीवन लाल और चंद्रकांत साहू की मुलाकात आरोपियों से हुई थी। आरोपियों ने योजना के तहत 5 लाख रुपये निवेश पर 1000 वर्गफीट जमीन और हर महीने 6 लाख रुपये कैशबैक देने का वादा किया था।
लेकिन तय समय पर न तो जमीन दी गई और न ही कैशबैक। इसके बाद आरोपी ऑफिस बंद कर फरार हो गए।
कई पीड़ित, बड़ा नुकसान
जांच में खुलासा हुआ कि इस गिरोह ने इसी तरह एक दर्जन से अधिक लोगों को ठगा है। सभी पीड़ित थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अभिलाष मसीह को पकड़ लिया, जबकि प्रवीण मसीह की तलाश जारी है।
किससे कितनी ठगी
- नेमीन साहू – ₹15 लाख
- मनीष कुमार साहू – ₹19,25,000
- जीवन साहू – ₹12 लाख
- महेश्वर निषाद – ₹24 लाख
- कुलदीपक – ₹3 लाख
- इन्द्र कुमार – ₹5 लाख
- भीखम प्रसाद साहू – ₹5 लाख
- उत्तम यादव – ₹1,50,000
- टुकेश्वर निषाद – ₹15 लाख
- डिगंबर पाल – ₹6,50,000
- जयेश वरू – ₹5 लाख
कुल ठगी की रकम करीब 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में निवेश से पहले योजना और कंपनी की पूरी जांच करना बेहद जरूरी है, ताकि लोग ठगी का शिकार न हों।