सीजी भास्कर, 18 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वावधान में दुर्ग जिला जूडो संघ द्वारा आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कैडेट जूनियर एवं सीनियर जूडो प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ 16 जून को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने किया। इस प्रतियोगिता का समापन कल शाम परमिंदर सिंह ग्रेवाल महासचिव बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के मुख्य आतिथ्य, रिमी थॉमस जोनल प्रतिनिधि ऑफिसर एसोसिएशन की अध्यक्षता तथा बशीर अहमद खान मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अरुण कुमार द्विवेदी अध्यक्ष, शंभू राम सोनी महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ, ए त्रिनाथ राव, आरपी शर्मा तथा आरोग्यम अस्पताल के मार्केटिंग हेड हेमंत यादव के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
जूडो प्रतियोगिता के सब जूनियर, कैडेट जूनियर एवं सीनियर वर्ग में ओवरऑल चैंपियन दुर्ग जिला बना जिसने 24 स्वर्ण, 19 रजत और 12 कांस्य पदक प्राप्त किया। फर्स्ट रनर अप बिलासपुर जिला रहा जिसने 17 स्वर्ण, 6 रजत एवं तीन कांस्य पदक प्राप्त किया। सेकंड रनर अप बलोदा बाजार भाटापारा जिला ने 6 स्वर्ण, 11 रजत एवं 13 कांस्य पदक प्राप्त किया। रायपुर जिले को 6 स्वर्ण, 4 रजत एवं 9 कांस्य पदक मिले।
मुख्य अतिथि ने कहा कि जूडो खेल बच्चों को अनुशासन सीखने का सबसे अच्छा माध्यम है, खेल बच्चों को अपराध की दुनिया में कदम रखने से बचाता है एवं देश के भविष्य को सशक्त बनाता है। प्रदेश जूड़ो संघ के नेतृत्व में जूडो खेल के खिलाड़ियों ने कई वर्षों से अनेक कीर्तिमान रचा है एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार जीते हैं।
आपको बता दें कि समापन समारोह में प्रदेश के लगभग 17 जिलों के 322 खिलाड़ियों और 36 प्रशिक्षक प्रबंधक के साथ विशेष रूप से लखन साहू, अनीश मेनन, सतीश सिंह, अब्दुल रहीम, राजकुमार जायसवाल, सर्वजीत सिंह, उदय सिंह यादव, बसंता नायर, प्रफुल्ल, भानु, अशोक पटेल, परमजीत सिंह, राहुल शर्मा के साथ विभिन्न जिलों से आए हुए जिला जूडो संघ के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। समस्त अतिथियों ने विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम के अंत में सचिव आलोक मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के समापन दिवस जूनियर एवं सीनियर वर्ग में जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पुरुष जूनियर 55 किलोग्राम में प्रथम संदीप रात्रे बलौदा बाजार, द्वितीय सुरेश साहू दुर्ग, तृतीय रोशन शर्मा दुर्ग, शुभम तेलम बीजापुर, 60 किलोग्राम में प्रथम अनिल कुमार गोटा कोंडागांव, द्वितीय अभिजीत आचार्य दुर्ग, तृतीय ऑनर्स कोडियम बीजापुर एवं घनश्याम निर्मलकर दुर्ग, 66 किलोग्राम वजन वर्ग में अपूर्व सोनी बलौदा बाजार प्रथम, ओम साहू बिलासपुर द्वितीय, पार्थ चावड़ा रायपुर तृतीय, 73 किलोग्राम वजन वर्ग में आयुष सोनकर बीएसपी प्रथम, यशवंत पांडेय बस्तर द्वितीय, 81किलोग्राम वजन वर्ग मनोज साहू रायपुर प्रथम, कार्तिकेय मिश्रा बिलासपुर द्वितीय, 90 किलोग्राम वजन वर्ग में राज सिंह दुर्ग प्रथम, भरत तिवारी बिलासपुर द्वितीय, महिला वर्ग के 44 किलोग्राम वर्ग में दीपिका साहू दुर्ग प्रथम, रोशनी चांदनी बीजापुर द्वितीय, 48 किलोग्राम वजन वर्ग में चांदनी यादव बिलासपुर प्रथम, पूर्णिमा कुमारी दुर्ग द्वितीय एवं शिवानी नेमा कोंडागांव तृतीय, 52 केजी वजन वर्ग में प्रथम प्रिया विश्वकर्मा दुर्ग, तनु रानी साहू दुर्ग द्वितीय, अवी कटरे रायपुर तृतीय, 57 किलोग्राम वजन वर्ग में आकांक्षा जायसवाल बिलासपुर प्रथम, हर्षिता प्रसाद बीएसपी द्वितीय, श्याम अंजा बीजापुर तृतीय, 63 किलोग्राम शारदा गोस्वामी बिलासपुर प्रथम, इशिता दुर्ग द्वितीय, 70 किलोग्राम वजन वर्ग में नंदिनी सिंह दुर्ग प्रथम, अवनी द्विवेदी रायपुर, 78 किलोग्राम वजन वर्ग में साधना जायसवाल बिलासपुर प्रथम, मनजोत कौर रायपुर द्वितीय एवं तितिक्षा साहू बीएसपी तृतीय, प्लस 78 किलोग्राम वजन वर्ग में स्नेहा योगी दुर्ग प्रथम सीनियर वर्ग के पुरुष समूह में 60 किलोग्राम वजन में अजय साहू रायपुर प्रथम, गणेश कुमार कोटियम बीजापुर द्वितीय एवं घनश्याम निर्मलकर दुर्गा तथा दासु नारंग बलोदा बाजार तृतीय, 66 किलोग्राम वजन वर्ग में प्रदीप कुमार कोंडागांव प्रथम, महेंद्र भारद्वाज बलौदा बाजार द्वितीय, 73 केजी में प्रथम प्रियांशु नेताम बीएसपी द्वितीय गगन सोनी बलौदा बाजार, 81 केजी में प्रथम राहुल कुमार दुर्ग एवं द्वितीय भूपेंद्र नेताम बीएसपी, 90 किलोग्राम में प्रथम अभिषेक जायसवाल बिलासपुर द्वितीय भरत तिवारी बलोदा बाजार, 100 किलोग्राम में रूपेंद्र क्रमांक प्रथम प्लस 100 ग्राम में प्रथम सुधीर चौहान दुर्ग, द्वितीय हर्ष वर्मा रायपुर, सीनियर महिला वर्ग के 48 किलोग्राम में प्रथम दीपिका साहू दुर्ग द्वितीय पूर्णिमा कुमारी दुर्ग एवं तृतीय अन्नपूर्णा देवांगन बलोदा बाजार, 52 किलो में तनु रानी साहू दुर्ग प्रथम, नेहा साहू बलोदा बाजार द्वितीय एवं अवि कतरे रायपुर तृतीय, 57 किलोग्राम में मधु रानी दुर्ग प्रथम, प्रियवाष्प विश्वकर्मा दुर्ग द्वितीय, 63 केजी में शारदा गोस्वामी बिलासपुर प्रथम, माही दुर्ग द्वितीय, दिशा राव बीएसपी तृतीय, 70 किग्रा में नंदिनी सिंह प्रथम, 78 किलो में साधना जायसवाल बिलासपुर प्रथम, तितिक्षा साहू बीएसपी द्वितीय, 78 किलोग्राम से अधिक वजन वर्ग में स्नेहा नेगी प्रथम रहीं।
समस्त विजयी खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता निदेशक सुश्री किरण शर्मा अंतर्राष्ट्रीय रेफरी जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया, अंतर्राष्ट्रीय ऑर्गेनाइजिंग एक्सपर्ट शेख शरीफ, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी पी किशोर भारतीय जुड़ो एवं राज्य जूडो संघ के रेफरी विजय नाग, सुदर्शन निर्मलकर, नेहा, यशवंत ध्रुव, सूरज वर्मा, राहुल शर्मा, देवेश राउत, सूरज गुप्ता, देवकी रानी, रेखा राजपूत, भगवती सूर्यवंशी, परमजीत सिंह, मन्नू शर्मा, अब्दुल मोइन, राजकुमार जायसवाल, गौतम, साइमन, ओम प्रकाश, देवेंद्र भदोरिया, अशोक पटेल व आदित्य सिंह थे।