सीजी भास्कर, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रोमांच की मेजबानी करने जा रही है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए (IND-NZ T20 Match Tickets Raipur) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
छात्रों के लिए ₹800 में टिकट, आज सुबह 10 बजे से काउंटर ओपन
छात्रों के लिए आज 16 जनवरी की सुबह 10 बजे से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में स्टूडेंट टिकट काउंटर खोला गया है। छात्रों को ₹800 की दर से टिकट उपलब्ध कराई जा रही है। नियम के अनुसार एक वैध आईडी पर केवल एक ही स्टूडेंट को टिकट दी जाएगी। (IND-NZ T20 Match Tickets Raipur) में छात्रों के लिए यह सबसे सस्ती कैटेगरी रखी गई है।
2000 की टिकटें 6 मिनट में सोल्ड आउट, महंगी टिकटें खाली
गुरुवार शाम 7 बजे से आम दर्शकों के लिए अन्य कैटेगरी की टिकट विंडो खोली गई थी। हैरानी की बात यह रही कि ₹2000 वाली टिकटें विंडो खुलने के मात्र 6 मिनट के भीतर ही सोल्ड आउट हो गईं। वहीं सुबह 8:30 बजे तक ₹2500, ₹3000 और ₹3500 की टिकटें बिक नहीं पाईं। इस बार छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने केवल एक ही फेज में टिकट बिक्री की है और इसके बाद कोई अतिरिक्त विंडो नहीं खोली जाएगी। (IND-NZ T20 Match Tickets Raipur) को लेकर यही अंतिम मौका है।
फर्स्ट इनिंग के बाद एंट्री पूरी तरह बंद
क्रिकेट संघ ने आधिकारिक रूप से स्पष्ट कर दिया है कि इस मैच में फर्स्ट इनिंग के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि एंट्री दोपहर 4 बजे से शुरू होगी। दर्शकों को सीट ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगी। फिजिकल टिकट के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके अलावा 18 जनवरी (रविवार) और मैच-डे 23 जनवरी को टिकट रिडीम कराने की सुविधा भी नहीं होगी।
स्टेडियम के भीतर खाने-पीने के तय रेट
100 ग्राम समोसा – 50
सैंडविच – 60
बर्गर – 80
पॉपकॉर्न कोन – 60
पॉपकॉर्न टब – 100
पिज्जा – 250
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 350 से ज्यादा बाउंसर्स तैनात
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से बचें। मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है। (IND-NZ T20 Match Tickets Raipur) के मद्देनजर 350 से अधिक प्राइवेट बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे। संघ के 45 अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। स्टेडियम के 13 गेट पर लोहे की रेलिंग लगा दी गई है।
800 से 25,000 तक टिकट रेंज
आयोजकों के अनुसार, इस मुकाबले के टिकट दाम पिछले वनडे मैचों के लगभग समान रखे गए हैं। टिकट की कीमत ₹800 से शुरू होकर ₹25,000 तक तय की गई है।


